यहां मस्जिदों में देवी भक्तों के लिए मुस्लिम भाइयों द्वारा बटवाया जाता हैं प्रसाद
बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की अनोखी मिशाल पेश की जाती है। जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर लखनऊ फैजाबाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित…
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रसौली गाँव स्थित सैकड़ों मुस्लिम परिवारों द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए न सिर्फ देवी भक्तों के लिए जगह-जगह लंगर लगवा प्रसाद के रूप में लाई चना बटवाया जाता हैं बल्कि लोग जुलूस में भी शामिल हो भक्ति मय हो जाते हैं।
बता दें कि बाराबंकी जिले के रसौली गाँव में मोहर्रम और मूर्ति विसर्जन जुलूस में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिशाल देखने को मिलती है। दरअसल यहां वर्षों पुरानी चली आ रही परंपरा आज भी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करती हैं। हर वर्ष हिन्दू भाइयों द्वारा रात में मुस्लिम भाइयों की निकलने वाली मेहदी जुलूस का स्वागत कर गम में शामिल होते है और उसके बाद मुस्लिम परिवार के लोगों के साथ-साथ मस्जिद के मौलाना भी मस्जिद के सामने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा का स्वागत कर हिन्दू मुस्लिम एकता की एक अनोखी मिशाल पेश करते हैं औऱ हिन्दू मुस्लिम एकता का ये अनोखा सन्देश पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश होता हैं।
(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)