यहां सांपों के डर से बिस्तर पर नहीं सोते हैं लोग…
लोग दहशत में रातें गुजारने को मजबूर है।
खीरी के ईसानगर क्षेत्र के ग्राम तमोलीपुर में पांच दिन पहले बिस्तर पर सो रहे प्रमोद कुमार व पूजा देवी की सांप के काटने से हुई एक ही घर में दो मौतों के बाद पूरे गांव में सांपों का निकलना लगातार जारी है। जिसके चलते लोग दहशत में रातें गुजारने को मजबूर है।
यह भी पढ़ें-विकास दुबे के बाद अब पुलिस के निशाने पर ये माफिया, टॉप-10 क्रिमिनल की लिस्ट तैयार…
तमोलीपुर गांव में पांच दिन पहले सांप के काटने से हुई दो मौतों का खौफ अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि अचानक लोगों के घरों से सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके चलते पूरा गांव खौफ में रातें गुजारने को विवश है। पिछले तीन दिनों में गांव के गोकुल, विशम्भर, रमेश, बाबू, परसू, मन्नू उर्फ मनीष श्रीवास्तव, रामगुलाम, एवन व निर्मल श्रीवास्तव के घरों से विषैले सांपों के निकलने के बाद पूरे गांव में डर व दहशत का माहौल बना हुआ है।
जलभराव बना सांपों के निकलने का कारण-
तमोलीपुर गांव में अचानक भारी संख्या में घरों से निकल रहे सांपों का मुख्य कारण गांव के चारों तरफ फैली गंदगी व बरसाती पानी से हुआ जलभराव है। जो सांपों के लिए मुसीबत बन गया, जिसकी वजह से सांप अपने बचाव में पानी से निकलकर गांव के घरों में घुसकर अपना रहने का ठिकाना बना रहे है।