आंधी-तूफान में बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी,काफिले के आगे गिरा पेड़

0 18

मथुरा — उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी रविवार को उस समय बाल-बाल बच गईं जब आंधी-तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक उनके काफिले के आगे गिर गया. यह घटना उस समय हुई जब हेमा मालिनी एक गांव में सभा को संबोधित करके लौट रही थीं.

Related News
1 of 1,456

गनीमत रही कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क होकर वाहन चला रहे उनके चालक ने पेड़ से टकराने से पहले ही ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया. उसके बाद सांसद के सुरक्षाकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर पेड़ हटाकर रास्ता साफ किया.

बता दें कि सांसद हेमा मालिनी चार दिवसीय दौरे पर गृहजनपद मथुरा आई हुई हैं. रविवार तीसरे दिन सांसद हेमा मालिनी मांट तहसील के मिठौली गांव में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी.

ग्रामीण के अनुसार, भाजपा सांसद हेमा मालिनी मांट तहसील के मिट्ठौली गांव में जनसभा करने वाली थीं. वे बीजेपी सरकार की चौथी वर्षगांठ से पहले वहां जनता को मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का संदेश देने गई थीं.हालांकि जब वे सभा को संबोधित कर ही रही थीं, तभी मौसम तेजी से बिगड़ने लगा. मौसम बदलते देख बीजेपी सांसद ने सभा छोड़कर वापस लौटने का फैसला किया. जब वे कुछ ही किलोमीटर पहुंची थीं कि उनके काफिले के आगे एक पेड़ आ गिरा. उनकी गाड़ी उससे टकराने से बच गई.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...