विदेशों से लखनऊ आए व्यक्ति तत्काल यहां दें सूचना वरना…

0 56

लखनऊ–विदेशों से लखनऊ आए व्यक्तियों की सूचना अब लोगो को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर देना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें-Corona virus: जरा पत्रकारों (reporter) की सुरक्षा पर भी विचार कीजिए साहब !!

Related News
1 of 449

डीएम लखनऊ का आदेश विदेश से आये व्यक्तियों द्वारा सूचना उपलब्ध न कराने और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी .

12 मार्च 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से आया हो लखनऊ इसकी सूचना ज़िला स्तर पर बनाये गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0522- 2230333, 0522- 2230955, 0522-2230688 एवं 0522- 2230691 पर उपलब्ध करें.

जिलाधिकारी लखनऊ ने सख्ती बरतते हुए स्पष्ट किया है कि यदि विदेश से आये व्यक्ति द्वारा अपने जनपद में आने की सूचना तत्काल उक्त दूरभाष नंबरों पर प्राप्त नहीं कराई जाती है और इसके बाद उसमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते है या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं, तो उनके विरुद्ध एपेडेमिक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...