शराब की दुकानों पर लगी हेलमेट और जूतों की लाइन

0 39

कोरोना वायरस की महामारी के बीच लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं. इसमें कुछ शर्तों के साथ शराब (liquor) की दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है. वहीं केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने भी करीब 200 दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें..खौफनाकः शराब की चाहत या कोरोना को दवात ?

वहीं शराब (liquor) की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. कई जगहों पर उमड़ी भीड़ के कारण दुकानें भी बंद करनी पड़ रही है. अब इस का हाल निकालने के लिए लोग लाइन तो लगा रहे हैं लेकिन खुद खड़े होने की बजाय अपने सामानों को वहां रख दे रहे हैं.

pic by aajtak
इंडिया का जुगाड़…

दरअसल दिल्ली के कई इलाकों से आनोखी तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें साफ दिख रहा है कि लोग कैसे कैसे जुगाड़ कर रहे हैं. कहीं-कहीं तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं और कहीं लोग लाइन में बने गोले की जगह कुछ और रखे हैं.

Bhagalpur News In Hindi : Five hundred and one thousand rupees is ...

Related News
1 of 1,063

तस्वीरों में आप देख सकते है कि लोग अपने स्थान पर लाइन में हेलमेट, बोतल और जूते रख रहे हैं. और खुद या तो कहीं आसपास खड़े दिख रहे हैं या गायब दिख रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के कृष्णा नगर में भी यही हाल है. वहां भी लाइन में बने गोले में लोग नहीं हैं, बल्कि उनके सामान रखे हुए हैं. यहां दुकानों पर लंबी लाइनें दिख रही हैं.

शराब के लिए ई-टोकन सिस्टम लागू
यूपी समाचार
pic aajtak

यह नजारा किसी एक इलाके तक ही सीमित नहीं है, जिस दिन से लॉकडाउन में रियायत मिली है, पूरी दिल्ली में शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस संघर्ष करती नजर आई है.

हालांकि इस सबके बीच दिल्ली सरकार ने शराब (liquor) की बिक्री के लिए ई-टोकन सिस्टम लागू कर दिया है. सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ को देखते हुए लिया है. ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.

ये भी पढ़ें..alcohol: पहले पी शराब, फिर कर डाला ये काम…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...