जनता की सुरक्षा के लिए राजधानी की सड़कों पर उतरे मंत्री जी, बांटे हेलमेट

0 46

लखनऊ– सूबे में हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में 17 जून से सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया है। 22 जून तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगो को जागरूकता के लिए साइकिल रैली, मोटर साइकिल रैली के साथ पैदल मार्च व हेलमेट वितरण कर लोगो को जागरूक किया जायगा।

Related News
1 of 1,456

जिसके चलते आज सुबह परिवहन विभाग की तरफ से हजरतगंज के 1090 चौराहे पर सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा स्लोगन से सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लोगो को हेलमेट बांट जागरूक किया |वही जहा एक तरफ मंत्री हेलमेट बाटने मे लगे थे तो वही हेलमेट न मिलने से एक बुजुर्ग ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर मौजूद अधिकारियो ने बुजुर्ग को समझा बुझा कर शांत कराया| सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ने बताया कि राज्य के अंदर सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत चिंतित हैं और साथ ही प्रदेश में कोई सड़क दुर्घटना ना हो सड़क दुर्घटना को लेकर प्रदेश के सभी आला अधिकारी बहुत चिंतित हैं चाहे वह ट्राफिक विभाग हो चाहे वह पुलिस विभाग। लोगों को अपनी आदतें बदलनी पड़ेगी। लोगों को सड़क पर हेलमेट लगाकर चलना पड़ेगा और कार ड्राइव करने वालों को सीट बेल्ट लगा कर चलना पड़ेगा। यह सब उनके जीवन के लिए उनके परिवार के लिए हैं । 

इस मौके पर मौजूद ट्रैफिक एसपी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहे हैं। जिसके चलते ट्रैफिक ने जगह-जगह पर लोगों को जागरूक करने के लिए मोड़ों पर नो हेलमेट नो एंट्री के पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया था। जिसके चलते हैं शहर की जनता ने बहुत सहयोग किया और लोगों ने हेलमेट लगाना शुरू भी कर दिया। आज उसी के चलते जो लोग हेलमेट नहीं खरीद सकते हैं और जो लोग हेलमेट पहनना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। आज उसी के चलते 1090 चौराहे पर उन्हीं लोगों को हेलमेट पहनाए गए हैं जो लोग जरूरतमंद है उन्हें हेलमेट दे दिए गए हैं और जो लोग हेलमेट पहनना शर्मिंदगी महसूस करते हैं उन्हें जबरदस्ती हेलमेट पहनाया गया है । बता दें कि इस वर्ष जनवरी से लेकर जून महीने तक 749 लोग सड़क दुर्घटना अपने जीवन को खो चुके हैं। दुर्घटनाओं में परिवार बर्बाद हुए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस और परिवहन विभाग परिवार का इरादा है हम सड़क पर होने वाली मौतों को कम करें इसी के लिए आज हेलमेट वितरित किए गए है|

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...