लोकसभा में राफेल मुद्दे को लेकर भारी हंगामा…
दिल्ली — राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर जेपीसी की मांग को लेकर लोकसभा में लगातार भारी हंगामा हो रहा है। सुबह से अब तक दो बार लोकसभा की कार्रवाई को स्थगित किया जा चुका है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीएसी चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि बीजेपी राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर झूठ बोल रही है। विपक्ष के कई नेता राफेल मुद्दे पर जेपीसी जांच के लिए अड़े हुए हैं। इस बीच राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) अपनी रिपोर्ट में कीमतों का खुलासा नहीं करेगी।
सूत्रों के अनुसार सीएजी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते ही लड़ाकू विमान की कीमतें नहीं बताएगी। सीएजी अपनी रिपोर्ट में सिर्फ ये बताएगा कि क्या राफेल लड़ाकू विमान सौदे में सारी प्रक्रिया नियमों के तहत अपनाई गई या नहीं।