मौसम विभाग का अलर्ट, 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

0 169

लखनऊ– बर्फबारी और बारिश के बाद गिरे तापमान और शीतलहर के कारण कंपकंपी का एहसास हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 2500 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।

Related News
1 of 1,056

वहीं,प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटों के दौरान इन राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है और बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं और इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है तो इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

वहीं,अगले 24-36 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच,सिद्धार्थ नगर, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बारा बांकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया , फैजाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर , हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी. खीरी, कुशीनगर , लखनऊ, महोबा, महाराजगंज , मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (भदोही), शाहजहाँपुर, श्रावस्ती, सिद्दीकी, सिधवा, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम आकाशीय बिजली भी देखी जा सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...