मूसलाधार बारिश से हिमाचल में भारी तबाही, 3 नेशनल हाईवे बंद…

मॉनसून ने हिमाचल प्रदेश में अपना रौद्र रूप दिखाया....भयवाह तस्वीरें आई सामने....

0 830

मॉनसून ने हिमाचल प्रदेश में अपना रौद्र रूप दिखाया है. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है.बता दें कि सूबे के कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा नकुसान हुआ है. यहां कई घर और गाड़ियां बही हैं. प्रदेश में सैंकड़ों सड़कें बंद हैं.

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इतने दिनों तक ना बनाएं संबंध, नहीं तो…

मिली जानकारी के अनुसार, लेह-मनाली हाईवे, औट-लूहरी-रामपुर हाईवे, शिमला-किन्नौर हाईवे लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गए हैं. इसी के साथ ही हिमाचल में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कांगड़ा में कई जगह पर बादल फटे

हिमाचल बारिश

कांगड़ा जिले में तो कई जगह पर बादल फटे हैं. यहां खड्डे ऊफान पर हैं. धर्मशाला के मैक्लोडगंज के पास भागसूनाग में नाले में उफान आने पर सड़क पर पानी का तेज बहाव आग गया, जिससे पार्किंग में गाड़ियां बह गईं. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

https://www.facebook.com/kangra.city40/videos/1354115478297955

कुल्लू में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई है. सोमवार तड़के से हो रही भारी बारिश से जिला का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पागलनाला में बाढ़ आने से औट-लारजी-सैंज मार्ग बंद हो गया. यहां सब्जियों के साथ निगम की बसें व अन्य वाहन फंसे गए हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम चार बसें फंस गई है.

यहां हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Related News
1 of 1,066

 भारी बारिश ने हिमाचल

ब्यास, पार्वती, सरवरी खड्ड सहित जिला के नदी-नाले उफान पर हैं. मानसून की पहली बरसात में ही कुल्लू शहर पानी-पानी हो गया है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मंगलवार तक जिला में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वह नदी नालों के समीप न जाएं.

हिमाचल में सबसे अधिक बारिश बीते चौबीस घंटे में कांगड़ा जिले में हुई है. यहां पर पालमपुर में 155 पानी बरसा है. वही, धर्मशाला में 119 एमएम, मनाली में 51 एमएम, कांगड़ा में 64 एमएम, कुल्लू के भुंतर में 51 एमएम, शिमला में 10 एमएम, चंबा के डलहौजी में 48 एमएम बारिश हुई है.

 Himachal बारिश

आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए संपर्क करें जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 और अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 8988098067, 8988098068 भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...