कार गैराज में लगी भीषण आग, कई कारें जलकर हुई खाक

इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई।

0 110

जालौन में देर रात को आग का कहर देखने को मिला जहां एक कार गैराज में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे धीरे इतना विकराल रूप ले लिया कि गैराज में खड़ी 4 कार आग में जलकर स्वाहा हो गई।

यह भी पढ़ें-दो नाबालिग बहनों के साथ 11 लड़कों ने की हैवानियत की सारी हदें पार, अश्लील VIDEO..

हालांकि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई। लेकिन गैराज में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग का विकराल रूप देखकर वहां के लोगों ने अग्निशमन को सूचना दी। सूचना पाते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जा सका। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गैराज में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था।

Related News
1 of 35

खुशखबरीः हार्दिक पंड्या बने पिता, शेयर की बेटे की खूबसूरत तस्वीर

मामला उरई उरई कोतवाली इलाके के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक गैराज का है, जहाँ पर देर रात अचानक एक कार गैराज में भीषण आग लग गई, गैराज में रखे गैस सिलेंडर फटने के भय से लोगो ने आग से दूरी बना ली और अग्निशमन को सूचना दी सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँचती, तब तक दुकान के अंदर रखा हुआ सामान के साथ 4 कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गैराज पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था, गैरेज के अंदर समान के साथ एल पी जी के गैस सिलेंडर और 5-6 कारे खड़ी हुई थी जिसमे चार कार आग में जलकर खाक हो गई।

वही इस आग के बारे में शहर कोतवाल जय प्रकाश पाल ने बताया कि एक कार गैराज में आग लग गई थी। जिसमे गैरिज के सामान के साथ गैरेज में 6 कारे खड़ी थी, उनमें से 4 कारे पूरी तरह से जल गई है। अग्निशन की सतर्कता के चलते आग को समय ओर काबू पा लिया गया, वर्ना आग आगे भी फैल सकती थी।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...