बंगाल के जलपाईगुड़ी में तूफान से भारी तबाही, 5 की मौत, सैकड़ों लोग घायल
West Bengal Storm: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में रविवार को आए ने तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस तूफान से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 500 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान डी.एन. सरकार (52), अनिमा रैट (49), योगेन रे (70) और समर रॉय (64) के रूप में हुई है। इसके अलावा जिले के अधिकांश हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी के कारण कई झोपड़ियां और घर क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।
सीएम ममता ने किया मुआवजे का ऐलान
इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के तहत कानूनी प्रावधानों के अनुसार पीड़ितों, मृतकों के परिवार के सदस्यों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। सीएम ने इलाके का जायजा लिया और चक्रवात से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी पहुंची।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुटी हुई है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन मौतों के मामले में परिजनों को मुआवजा प्रदान करेगा और घायलों को नियमों के अनुसार और एमसीसी का पालन करते हुए सहायता राशि दी जाएगी।“
ये भी पढ़ें..केजरीवाल ने की 6 गारंटी की घोषणा, पत्नी सुनीता ने पढ़ा पूरा संदेश
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जलपाईगुड़ी जिले में तूफान से हुई तबाही पर दुख जताया था। एक्स पर पोस्ट करते हुए मोदी ने लिखा कि मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।
बता दें कि तूफान से सबसे ज्यादा तबाही धूपगुड़ी और मैनागुड़ी में देखने को मिली है। सूत्रों की माने तो हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)