केरल में भारी तबाही, अब तक 180 की मौत, राजनाथ ने लिया हालात का जायजा

0 10

न्यूज डेस्क — केरल में बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा रखी है। यहां पर बारिश के कहर से 29 मई से लेकर अब तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है। आने वाले दिनों में राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि 14 अगस्त तक केरल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

Related News
1 of 1,062

गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। राजनाथ सिंह ने रविवार को पर्यटन मंत्री के।जी। अल्फोंस के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ केरल के सीएम पिनरई विजयन भी रहे। डीएमके ने केरल के लोगों के लिए 1 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

केंद्र ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए त्रिशूर, एर्नाकुलम, अलप्पुझा, वायनाड, कोझिकोड और इडुक्की जिलों में एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात की है। ये टीमें चिकित्सा सहायता के साथ राहत सामग्रियों के वितरण का भी काम कर रही हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ की अन्य टीमें भी तैनात रखी गई हैं। अब तक 398 लोगों को बचाया गया है। विजयन ने इसके साथ ही अपना घर गंवाने वाले को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। बारिश न होने के परिणामस्वरूप पिछले कई दिनों से तबाही मचा रहा इडुक्की बांध का पानी कम होने लगा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...