बाराबंकी में ट्रेन से धरे गए 13 संदिग्ध,आर्मी बैग के साथ भारी नगदी बरामद
लखनऊ — देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की कोशिशों में जुटे आतंकियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षाबल के जवान लगातार पानी फेर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को यूपी के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जहां सभी से जीआरपी थाने में पूछताछ की जा रही है। सीओ जीआरपी लखनऊ अमिता सिंह ने बताया कि लखनऊ स्टेशन से मिली सूचना पर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी आगरा में सेना की रैली करवाने के बाद बनारस वापस अपने घर जा रहे थे। उनकी पहचान के लिए आर्मी अफसरों से भी बात की गई है। मामले की जांच के लिए आर्मी टीम को भी बुलावा भेजा गया है। उधर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी बात सामने आ सकेगी। इसके अलावा पकड़े गए संदिग्धों के पास से आर्मी बैग, वाकी-टाकी सहित तीन लाख रुपये की भारी भरकम नगदी भी बरामद की गई है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को भी जम्मू से दिल्ली आ रही पूजा एक्सप्रेस को पठानकोट के पास रोककर 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था।