बीजेपी विधायक ने ममता बनर्जी को ‘सूर्पणखा’ तो राहुल को कहा ‘रावण’

0 15

बलिया —बंगाल में चल रहे पंचायत चुनाव की गर्मी यूपी में भी साफ़ मह्सूस हो रही है । भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने विवादित बयान देते हुए ममता बनर्जी को भारतीय राजनीति की दैत्य महिला और सूर्पनखा कह डाला तो वही संसद को ना चलने देने पर राहुल को रावण ।

बलिया के बैरिया विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा की  ममता बनर्जी सूपनखा का रोल अदा कर रही है । भारतीय राजनीति में ममता बनर्जी दैत्य स्वभाव की महिला हो गई है !बंगाल में पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा पर कहा की सड़कों पर मानवता कराह रही है और आम आदमी की ह्त्या होती है पर मुख्यमंत्री संवेदना तक नहीं रखती । बीजेपी विधायक ने यहाँ तक कह डाला की मोदी राम की भूमिका में पैदा हो चुके है और बंगाल में भगवा जरूर फहरेगा ।सुरेन्द्र सिंह ने कहा की प्रजातंत्र में सूपनखा का नाक नहीं काटा जाता बल्कि ईवीएम के जरिये सूपनखा का अंत होगा ।

Related News
1 of 617

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा की बंगाल में हिन्दू सुरक्षित नहीं है । बांग्लादेश से आ रहे आतंकवादी हिन्दुओं को वहा से भगाना चाहते है। ऐसे में सभी राजनैतिक दाल एक होकर इस समस्या पर चिंतन नहीं करेंगे तो एक दिन बंगाल की हालत जम्मू कश्मीर जैसी हो  जाएगी।

कांग्रेस पर संसद को वाधित करने का आरोप लगाते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा की जो संसद ना चलने देता हो और जो राम मंदिर बनने नहीं दे रहा। .. वही रावण है । कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की संसद में राहुल को बोलना चाहिए पर राहुल में बहस करने की क्षमता ही नहीं है ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...