अप्रैल में नए रिकाॅर्ड बना रही गर्मी, जानें लू व हीट स्ट्रोक से बचने तारीके

0 182

अप्रैल के महीने तापमान रिकार्ड बनाने लगा है। मौसम के रुख से लोगों के बीमार होने की संभावना बढ़ गई है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इस मौसम में एहतियात बरतने की सलाह देनी शुरू कर दी है। खानपान से लेकर आवाजाही करने में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। दिन के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक सूरज के संपर्क में आने से बचने में ही भलाई है। कार्य स्थल पर भी लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें…Atiq murder : अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में यूपी पुलिस को नोटिस जारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पाउडर, आईवी फ्ल्यूड की उपलब्धता है। सभी तरह की दवाएं हैं। लोग मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें। अचानक से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष अप्रैल, मई और जून माह में लू का प्रकोप रहता है। तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री के बैरियर को तोड़ देता है। जरा सी असावधानी बरतने से कोई भी बीमार हो सकता है।

Heat Stroke

Related News
1 of 1,065

नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एण्ड ह्यूमन हेल्थ के नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सिरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचानें। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। किसी भी स्थिति से निपटने को आरआरटी टीमों का गठन किया गया है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...