शाहरुख खान के बेटे आर्यन के जमानत याचिका पर सुनवाई, मिलेगा बेल या होगा जेल?
आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज (27 अक्टूबर) दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी।
आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज (27 अक्टूबर) दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है।वहीं इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट के साथ आर्थर रोड जेल में बंद है। जबकि, मुनमुन धमेचा भायखला महिला जेल में है।
एनसीबी आर्यन के जमानत का कर रही विरोध:
एनसीबी ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आर्यन को एक बड़े ड्रग सांठगांठ से जोड़ा जा सकता है। उसे जमानत देने से सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित किया जायेगा। जबकि आर्यन खान के वकीलों का दावा है कि एनसीबी 23 वर्षीय अभिनेत्री अनन्या पांडे और अन्य के साथ व्हाट्सएप चैट की गलत व्याख्यान कर रही है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि उनके जैसे ‘युवक’ को जेल के बजाय पुनर्वसन के लिए भेजा जाना चाहिए।
एनसीबी अधिकारी वानखेड़े पर जांच शुरू:
संबंधित नोट पर मुंबई पुलिस ने सूचित किया कि मुंबई-ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले की जांच करते हुए एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर जबरन वसूली करने के दावों को सत्यापित करने के लिए एक जांच शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)