यूपी समाचार की खबर का बड़ा असर,स्वास्थ्य टीम ने 180 मरीजों का किया परीक्षण
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में यूपी समाचार की खबर का बड़ा असर हुआ है । जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बसई खेड़ा गांव पहुंची और लोगों का परीक्षण शुरू किया। स्वास्थ्य टीम ने गांव में लगभग 180 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं।
98 मरीजों के रक्त की जांच के लिए स्लाइडों को बना कर जाँच के लिए भेजा है । आपको बताते चले की थाना मेरापुर के ग्राम बसईखेड़ा गांव में करीब 15 दिन से मलेरिया फैला है। रोजाना कोई न कोई इसकी चपेट में आ रहा था । बुखार के कहर से 12 दिन में 8 मौते हो गयी थी । स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीम जाँच करने नहीं पहुंची थी । बसई खेड़ा में वर्तमान में एक सैकड़ा लोग डेंगू व मलेरिया से पीड़ित चल रहे है।जिसमे 12 दिनों में इस गांव के 8 लोगो को मौत के मुंह मे जाना पड़ा है इससे पहले दो महीनों में दो लोगो की जान जा चुकी थी ।यूपी समाचार ने 12 दिनों में आठ की बुखार से मौत की खबर प्रमुखता से दिखाई थी। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने यूपी समाचार का सज्ञान लेकर जिला मलेरिया विभाग की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल भेजकर लोगों का परीक्षण शुरू कराया ।
स्वास्थ्य टीम में सीएचसी अधीक्षक डा. सुमित शाक्य, डा. श्याम किशोर, विमलेश कुमार, आशीष कुमार, अजीत कुमार व एलटी सुनील शुक्ला आदि ने गांव पहुंचकर लगभग 180 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं। 98 मरीजों के रक्त की जांच के लिए स्लाइडों को बना कर जाँच के लिए भेजा है ।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)