गोरखपुर — यूपी के गोरखपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चौरीचौरा थाने के पुलिस बैरक में एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है देर रात पारिवारिक विवाद लेकर हेड कॉन्सटेबल ने लाइसेंसी रायफल से वारदात को अंजाम दिया. हालांकि थानेदार ने फौरन मौके पर पहुंच कर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को लाइसेंसी असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं थाना परिसर में हत्या की सूचना मिलते ही आधिकारियों ने मौके पर पहुंचा मुआयना किया.
दरअसल मामला चौरीचौरा थाना परिसर स्थित पुलिस बैरक का है. जहां हेड कॉन्स्टेबल अरविंद यादव ने अपने बेटे विकास यादव की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चौरीचौरा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अरविंद यादव ने दो शादी की थी. उसकी पहली पत्नी गाजीपुर और दूसरी पत्नी गोरखपुर में रहती है.पहली पत्नी का बेटा विकास यादव अपने पिता से मिलने गोरखपुर आया था.
वहीं पिता अरविंद के सरकारी कमरे पर उसकी दूसरी पत्नी को देखकर विकास भड़क गया था. जिसको लेकर दोनों में देर रात विवाद होता रहा. इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी लाइसेंसी रायफल से बेटे को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.फिलहाल आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.