ऑक्सीजन कम होने के कारण हेड कांस्टेबल की मौत…
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर तैनात एक हेड कांस्टेबल की ऑक्सीजन कम होने के कारण मौत हो गई .
मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के खेतासराय थाना के मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) कमला सिंह यादव की डयूटी सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद में लगी थी, जहां उनकी ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें..150 जिलों में लगेगा फुल लॉकडाउन, तैयारियां शुरु…
उपचार के दौरान हुई मौत…
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि सोमवार सुबह सांस फूलने के बाद तबियत बिगड़ने पर हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल लाया गया था. चिकित्सक ने ऑक्सीजन लेवल कम होने की जानकारी देते हुए स्थिति गम्भीर बताया तथा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद पुलिस कर्मी को पड़ोसी बिहार राज्य के बक्सर अस्पताल ले जाया गया , वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)