खनन माफियाओ का खेल,यमुना नदी की मुख्य धारा परवर्तित कर हो रहा अवैध खनन

0 19

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश मुखिया आदित्य योगी नाथ प्रदेश में अवैध खनन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियो को निर्देशित किया है की खदानों में किसी तरह की मशीनों से मोरंग नहीं निकाली जाएगी लेकिन फतेहपुर जिले के गाज़ीपुर थाना क्षेत्र गोकन घाट में सूबे के मुखिया के निर्देशों को खनन माफिया हवा में उड़ाते हुए यमुना की कोख से भारी पैमाने पर मशीनो के द्वारा मोरंग खनन हो रहा है।

दर्जनों की संख्या में पोकलैंड मशीनें यमुना की कोख को छन्नी कर करोडो की मोरग निकाल रहे हैं । अच्छी और कीमती मोरंग की चाहत में मोरम माफिया नदी की धारा से मोरम निकाल रहे हैं लेकिन प्रशासन को कुछ भी नहीं दिख रहा है | जबकि सूबे के मुखिया ने खनन को लेकर प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही करके अधिकारियो को सुधारने का प्रयास किया था लेकिन उसके बावजूद अधिकारियो की नाक के निचे बड़े पैमाने पर दर्जनों पोकलैंड मशीनों से यमुना नदी की धारा को परवर्तित कर खनन का बड़ा खेल किया जा रहा हैं | 

Related News
1 of 1,456

फतेहपुर जिले के गोकन मोरम घाट पर हर तरफ पोकलैंड मशीनों द्वारा एनजीटी और सरकार के निर्देशों को ताख पर रखकर मोरंग खनन कराया जा रहा है, और तो और खनन माफिया बिना रायल्टी के मोरंग निकालने में लगे हुए यहीं नहीं खनन माफिया यमुना नदी की जलधारा को परवर्तित कर पोकलैंड मशीनों द्वारा मोरंग निकाल रहे हैं और जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। जांच के नाम पर अधिकारियों के खनन एरिया में पहुंचने के पहले  खनन माफिया को सूचना मिल जाती है और सारी मशीनों को मौके से हटाकर जंगलों में छिपा दिया जाता है और अधिकारी सब कुछ नियमों के मुताबिक होने का दावा कर देते हैं। अवैध खनन के मामले में कुछ समय पहले एसडीएम और खनन अधिकारी व क्षेत्राधिकारी समेत आधा दर्जन अधिकारियों के हुए निलंबन जैसी बडी़ कार्यवाही के बावजूद मोरंग माफिया की मनमानी जारी है।

हलाकि इस मामले में जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से बात की तो उनका कहना है कि तहसील स्तर पर टास्क फोर्स टीम को निर्देश दिया गया है कि रेगुलर विजिट करते रहें और नजर बनाए रखें इसके बाद भी अगर ऐसा कुछ होता है तो दोषी अधिकारियो पर कार्रवाई की जाएगी। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...