..जब वोट मांगने गए नेताओं के वजन से ढह गया पुल !

0 9

बेंगलुरु– कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में चुनावी प्रचार की गहमागहमी काफी बढ़ गयी है । चुनाव जीतने पर लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने का वादा करने वाली पार्टियां चुनाव से पहले ही हालात बदतर करती जा रही हैं।

Related News
1 of 1,068

बेंगलुरु पूर्व की इसरो कॉलोनी झुग्गी बस्ती और केंब्रिज लेआउट को जोड़ने वाली बरसाती पानी की नाली पर बना पुल मंगलवार को ढह गया। बताया गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वोट मांगने पहुंचे राजनीति दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण यह पुल धंस गया था। पुल जब मंगलवार को सुबह 9 बजे गिरा तो 2 साल की एक बच्ची समेत कई लोग घायल हो गए। 

इससे आसपास के लगभग 450 झोपड़ियों में रहने वाले करीब 4,000 लोग बाकी इलाकों से कट गए हैं। यह पुल इनके बाहर जाने का इकलौता रास्ता था। मेटल से बना यह पुल 3.5 फीट चौड़ा और 52 फीट लंबा था। पुल के ढहने से महिलाओं और बच्चों पर खासा असर पड़ा है। ऐसे छात्र जो स्पेशल क्लासेज में पढ़ने जाते थे, शहर से कट जाने के कारण वे भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...