एचसीपी का बेटा निकला जुर्म की दुनिया का बादशाह

0 49

अलीगढ़ — सासनी गेट पुलिस ने जुर्म की दुनिया में संलिप्त पुलिस विभाग में तैनात एचसीपी के बेटे को गिरफ्तार कर कई लूट की घटनाओं का खुलासा किया है।इस दौरान पुलिस ने घर से अवैध लाइसेंसी दो रिवाल्वर 45 कारतूस व 75 खोखा बरामद किए।

 एचसीपी (कांस्टेबल ऑफ पुलिस) के अपराधी पुत्र के जुर्म की दुनिया के 22 पेशेवर  अपराधियों से संबंध आए सामने।सएसपी ने एचसीपी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दे दिए है। अलीगढ़ के थाना मडराक में तैनात एचसीपी रामसरन यादव का पुत्र अमित यादव पिछले कई वर्षों से जुर्म की दुनिया में संलिप्त है। जिसके बारे में पुलिस विभाग में तैनात एचसीपी को पूर्ण जानकारी थी। लेकिन उसने अपने पुत्र की आपराधिक प्रवृतियों के बारे में कभी भी पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया और अपने पुत्र की आपराधिक प्रवृत्ति पर पर्दा डाला। उस दिन पूर्व  सासनी गेट क्षेत्र में  स्थित एक नर्सिंग होम में  शातिर अपराधी  जीतू ठाकुर ने एक हिंदूवादी नेता के साथ  मारपीट कर  रिवाल्वर से फायर कर उसे धमकाया।

Related News
1 of 788

इस मामले ने  पुलिस ने  जीतू ठाकुर को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया शनिवार को शातिर अपराधी जीतू ठाकुर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया तो उसने अलवर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचसीपी राम शरण यादव का पुत्र अमित यादव जुर्म की दुनिया में उसका साथी है और रिवाल्वर उसी के पास है। इस पर पुलिस ने एसीपी रामशरण यादव के घर पर छापामार कार्रवाई की तो घर से अमित यादव को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान दो अवैध लाइसेंसी रिवाल्वर 42 जिंदा कारतूस वह 75 खोखा कारतूस बरामद हुए।

 आरोपी अमित ने पूछताछ में बताया कि उसने 2012 में क्वारसी क्षेत्र में गैस एजेंसी के मुनीम से डेढ़ लाख रूपय और लाइसेंसी रिवाल्वर की लूट की थी। इसके अलावा आरोपी ने कई घटनाओं का खुलासा किया है। वहीं दूसरी ओर बताया दिल्ली गेट क्षेत्र में स्थित अजीत गन हाउस का मालिक उदय सिंह आपराधिक घटनाओं के लिए अपनी दुकान से असला और  प्रचुर मात्रा में  कारतूस उपलब्ध कराता था ।और इसके एवज में लूटी गई रकम में से हिस्सेदारी भी लेता था।

अमित जुर्म की दुनिया का पेशेवर अपराधी सोनू गौतम गैंग का सक्रिय सदस्य और समय-समय पर यह पेशेवर अपराधी सोनू गौतम को भी असला उपलब्ध कराया करता था । फिलहाल पुलिस आरोपी गन हाउस मालिक की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही एसीपी रामशरण यादव के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और शासन को एचसीपी के दूरस्थ जनपद में स्थानांतरण करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है। 

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...