Hathras Stampede: हाथरस मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आयोजन समिति के छह लोगों को किया गिरफ्तार

76

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में अब तक आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश कुमार शामिल हैं। घटना पर अलीगढ़ आईजी शलभ माथुर ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमें लगाई गई हैं। साथ ही मौके से मिले साक्ष्यों को भी जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है।

हादसे में अब तक 121 लोगों की हो चुकी है मौत

गिरफ्तार लोगों ने बताया है कि बाबा के चरणों की धूल लेने से काफी कष्ट दूर होते हैं। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे सेवादार का काम करते हैं, समिति के अध्यक्ष और सदस्य हैं। अगर जांच में बाबा का नाम सामने आता है तो उस बिंदु पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी। आईजी ने बताया कि मरने वालों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो चुकी है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसके खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा। आईजी ने बताया कि हम इस बात की भी जांच करेंगे कि कहीं यह घटना किसी साजिश के चलते तो नहीं हुई।

Hathras Stampede: इन लोगों की हुई गिरफ्तार

मेघा सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी मऊ दमदपुरा थाना सिकंदराराऊ, हाथरस

मंजू यादव पत्नी सुशील कुमार निवासी कचौरा थाना सिकंदराराऊ, हाथरस

Related News
1 of 1,505

राम लड़ैते पुत्र रहबरी सिंह यादव निवासी भानपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी

उपेंद्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बाईपास एटा रोड थाना शिकोहाबाद

मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह प्रेमी निवासी न्यू कॉलोनी दमदपुरा थाना सिकंदराराऊ हाथरस

मंजू देवी पत्नी किशन कुमार यादव निवासी कचौरा थाना सिकंदराराऊ, हाथरस

आईजी ने बताया कि आयोजकों ने पहले भीड़ को रोका था, फिर अचानक लोगों को छोड़ने पर यह हादसा हुआ। महिलाएं और बच्चे एक दूसरे पर गिर पड़े। भीड़ चरणराज के लिए बाबा की गाड़ी के पास थी।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...