हाथरस पहुंचे AAP नेता संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही, कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प
जयंत चौधरी व चंद्रशेखर आजाद समेत 400 लोगों पर केस दर्ज...
यूपी के हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद से मृतका के घर पर राजनेताओं का आना जाना लगा हुआ है. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प थम नहीं रही है.वहीं पीड़ित परिजनों से मिलने के बहाने आज पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के ऊपर सवर्ण समाज के समर्थकों ने काली स्याही फेंक दी.
ये भी पढ़ें..हाथरस गैंगरेप मामले में भाजपा नेता का बेशर्मी भरा बयान, आप भी सुनें
इस बीच स्याही फेंके जाने को लेकर आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.संजय सिंह पर काली स्याही फेंकने का आरोप सवर्ण समाज के दीपक शर्मा पर लगा है.
हाथरसः आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, पुलिस ने भांजी लाठी pic.twitter.com/p0UulTyBLY
— UP SAMACHAR (@upsamachardesk) October 5, 2020
स्याही फेंकने वाले युवक गिरफ्तार
दरअसल आप पार्टी के नेता संजय सिंह हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए उनके घर गए हुए थे. हालांकि पुलिस ने स्याही फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों से मिलने के लिए गए आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में राखी बिड़लान आप विधायक दिल्ली, राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सामाजिक न्याय मंत्री, संजय सिंह राज्य सभा सांसद, हरपाल सिंह चीमा एलओपी नेता मौजूद थे.
#हाथरस में @AamAadmiParty सांसद @SanjayAzadSln पर स्याही फेंकी गई, दीपक नामक शख्स ने गिदध सियासत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की, उसे हिरासत में ले लिया गया है pic.twitter.com/twqybyKgCM
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 5, 2020
जयंत चौधरी समेत 400 लोगों पर केस दर्ज
गौरतलब है कि हाथरस कांड को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच पुलिस ने आज राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सहित 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बता दें कि रविवार को जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने बुलगढ़ी पहुंचे थे. जबकि जिला प्रशासन ने धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत महज पांच लोगों को ही जाने की अनुमति दी थी. हालांकि दोनों ही नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था.
ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )