हाथरस कांडः दंगा फैलाने की साजिश में बहराइच का एक युवक गिरफ्तार

0 60

उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड के पीछे जातीय हिंसा की साजिश रचे जाने का खुलासा होने के बाद मथुरा जिले से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सदस्यों में एक शख्स बहराइच के जरवल कस्बे का रहने वाला है। इसकी सूचना मिलने के बाद बहराइच पुलिस सक्रिय हो गई है।

ये भी पढें..जब प्लेन की फर्श पर ही पेशाब करने लगी महिला पैसेंजर, देखते रह गए लोग, Video वायरल

वहीं बहराइच पुलिस का कहना है कि ये इलाका इंडो-नेपाल सीमा से सटा हुआ है और पिछले कुछ समय पूर्व पीएफआई से जुड़े कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यूपी और देश के भीतर जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए जिले में स्थित भारत नेपाल सीमा पर पीएफआई की क्या गतिविधियां चल रही हैं ।

 दंगा भड़काने की साजिश में 4 गिरफ्तार

दरअसल हाथरस केस में अब हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में पुलिस अब साजिश के एंगल पर भी तेजी से काम कर रही है। इस क्रम में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनके ऊपर हाथरस कांड में भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण से दंगा भड़काने की साजिश रचने का आरोप है।

मथुरा से अपने चार साथियों समेत गिरफ्तार मसूद अहमद पुत्र शकील अहमद बहराइच जिले के जरवल रोड थानाक्षेत्र अन्तर्गत जरवल कस्बे के मोहल्ला बैरा काजी का रहने वाला है। मसूद दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र है। बीते 2 साल से ये कैम्पस फ्रेंड ऑफ इंडिया (सीएफआई) से जुड़ा है। सीएफआई पापुलर फ्रंड ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग है।

Related News
1 of 163
विदेशी फंडिंग की बात आ रही सामने

बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक, कुवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हाथरस कांड में जो मैसेज चले हैं, उनकी लिंकेज डेटा जो हमें मिल रहे हैं, उसे जांच में शामिल किया जाएगा। मामले में जो विदेशी फंडिंग की बात आ रही है, उसकी भी पूरी जांच की जा रही है, जरूरत पड़ी तो आर्थिक जांच एजेंसियों से सहयोग लेकर पूरे मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये साम्प्रदायिक तनाव और समाज में विघटना का प्रयास करने वाले संगठन हैं। इससे पहले भी राम मंदिर के भूमि पूजन में इस संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने कहा कि जरवल कस्बे में एक लिंक डेवलप करने के बाद उससे चार लिंक डेवलप हुए, इसकी पूरी विस्तार से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...