हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत

158

Haryana bus accident:  हरियाणा के नारनौल में गुरुवार सुबह हुए भीषण बस हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की खबर है। इस बस हादसे ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ये स्कूली बस नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही थी। दरअसल, नारनौल जिले के कनीना ब्लॉक के उन्हाणी गांव में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस पलटने से सात बच्चों की मौत हो गई और 15 बच्चे घायल भी हो गए। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने जिला उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी है।

माले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कनीना स्थित यह स्कूल करीब 22 साल पुराना है, जो 12वीं कक्षा तक संचालित होता है। इस स्कूल के मालिक राजेंद्र लोढ़ा हैं, जो कई राजनीतिक दलों से जुड़े हैं। लोढ़ा नगर पालिका कनीना के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हरियाणा में ईद की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुले थे। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है लेकिन परिवहन मंत्रालय के आधिकारिक मोबाइल ऐप के मुताबिक इस स्कूल बस के दस्तावेज भी पूरे नहीं हैं। फिटनेस प्रमाणपत्र समाप्त दिखा रहा है। इसके बाद भी स्कूल यह बस चला रहा था।

UP Police परीक्षा लीक मामले का दूसरा मास्टरमाइंड STF के हत्थे चढ़ा

कई बच्चों की हालत नाजुक

Related News
1 of 1,063

महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि घटना सुबह 8.30 बजे की है। चालक के शराब पीने की जानकारी है। हम ड्राइवर का मेडिकल करा रहे हैं। वह नशे में था या नहीं यह मेडिकल जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि ड्राइवर स्कूल बस को तेज गति से चला रहा था, जिसके कारण बस सड़क से फिसल कर एक पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने कहा कि अब तक 6 बच्चों की मौत की खबर है। इस बीच अस्पताल में एक और बच्चे की मौत की खबर मिली है लेकिन इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। घटना में 15 से 20 बच्चे घायल हैं। इनमें से 1-2 बच्चों की हालत गंभीर है।

एसपी ने कहा कि ईद की सरकारी छुट्टी के बाद भी स्कूल खुला है। इसकी भी जांच की जा रही है। अभी तक स्कूल अथॉरिटी से संपर्क नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हम देखेंगे कि इस मामले में स्कूल की क्या जिम्मेदारी है और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि गाड़ी के अधूरे कागजात के संबंध में भी जांच की जायेगी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...