7298 कांस्टेबल पदों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

7298 कांस्टेबल 2021ः अब 25 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है

0 163

कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 7298 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 25 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 11 फरवरी थी। इसके अलावा अब फीस 1 मार्च 2021 तक जमा कराई जा सकती है।

ये भी पढ़ें..यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट…

12वीं पास युवा www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल, 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 के हैं। 27 मार्च व 28 मार्च को लिखित परीक्षा होगी। जिन युवाओं ने पिछले साल अगस्त में आवेदन किया था, उन्हें उम्र व फीस में छूट रहेगी। नए अभ्यर्थियों की उम्र 1 दिसंबर 2020 के आधार पर मानी जाएगी।

पद व आरक्षण

पुरुष कांस्टेबल – 5500 पद
(जनरल = 1980, एससी = 990, बीसीए = 770 , बीसीबी = 440, ईडब्ल्यूएस = 550, ईएसएमजीईएन = 385, ईएसएम-एससी = 110, ईएसएम-बीसीए = 110, ईएसएम-बीसीबी = 165)

महिला कांस्टेबल – 1100
(जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 10,)
ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)

दुर्गा बटालियन में महिला कांस्टेबल – 698
(जनरल = 252, एससी= 125, बीसीए = 97 बीसीबी = 56, ईडब्ल्यूएस = 70, ईएसएम-जनरल = 49,
ईएसएम-एससी = 14, ईएसएम-बीसीए = 14, ईएसएम-बीसीबी = 21)

Related News
1 of 1,063

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी।

आयु सीमा
18 से 25 वर्ष । एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...