हरदोईः स्वच्छता के लिए आवाज उठाने पर दबंगों ने तोड़े दोनों हाथ

0 23

हरदोई — जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता को लेकर पूरी सरकारी मशीनरी को लगाए हुए हैं और साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने के लिए कह रहे हैं।

वही हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति को स्वच्छता के लिए आवाज उठाना महंगा पड़ गया। दबंगों ने स्वच्छता के लिए उसके द्वारा की गई शिकायत के बाद उसके दोनों हाथों को तोड़ दिया। अब वह अपने टूटे हुए हाथों को लेकर पुलिस अधीक्षक के दर पर फरियाद लगा रहा है।

Related News
1 of 1,456

तस्वीरों में दोनों हाथों पर प्लास्टर  करवाएं यह व्यक्ति सुधांशु सिंह है। दरअसल इसकी ये हालत कुछ दबंगों ने की है। सुधांशु का आरोप है कि वह शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का निवासी है उसके दरवाजे से निकलने वाली नाली पड़ोसियों के द्वारा बेतरतीब तरीके से फैलाई जा रही गंदगी सेफटी रहती है। उनके घर के शौचालय की गंदगी हर समय नाली में खुलेआम बहती रहती है जिसके लिए उसने नाली में एक जाली लगा दी थी। जिसको लेकर विपक्षी पंकज सिंह आशीष सिंह कुलदीप सिंह उसे गाली गलौज किया था।

 उसके बाद उसने मामले की सूचना कोतवाली में देखी थी। हालांकि पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया था। लेकिन इसके बाद वापस घर आए दबंगों ने उसके घर में घुसकर उसके दोनों हाथों को पकड़कर लाठी डंडे से तोड़ दिया है अब शहर कोतवाली पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इसीलिए उसने एसपी विपिन कुमार मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत होकर मामले की शिकायत की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले पर कार्यवाही का आश्वासन पीड़ित को दिया है।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...