हरदोईःभीषण सड़क हादसा में 7 की मौत, सात की हालत गंभीर 

0 18

हरदोई — उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोगों को  हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें उपचार के लिए कन्नौज में भर्ती कराया गया है।

 बता दें कि सभी मृतक और घायल दैनिक मजदूर थे और कन्नौज में एक स्लैब डालकर ट्रैक्टर पर मिक्सर मशीन के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे।

दरअसल यह दर्दनाक हादसा हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली अंतर्गत सोमवार देर रात हरदोई कन्नौज मार्ग पर चपरतला गांव के सामने हुआ।  जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए कन्नौज में भर्ती कराया गया है।  बता दें कि मरने वाले सभी बिलग्राम कोतवाली के 3-4 गांव के पेशे से दैनिक मजदूर हैं। जो कन्नौज के मानीमऊ में एक स्लैब डालने गए थे।  वहां से एक ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन पर 14 लोग सवार होकर सोमवार देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे।

Related News
1 of 1,456

बताया जा रहा है कि गांव से 3 किलोमीटर पहले ही सामने से आ रहा एक ट्रक इन सभी लोगों के लिए काल बन गया। ट्रैक्टर की और उस पर लदी हुई मिक्सर मशीन की हालत देखकर आपको ट्रक की तेज रफ्तार का अंदाज़ा बड़ी आसानी से हो जाएगा। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार सभी 14 लोगों को ट्रक कुचलता हुआ आगे खाई के किनारे जा कर रुक गया।  हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है जबकि गंभीर अवस्था में घायल सात लोगों को उपचार के लिए कन्नौज भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस भीषण हादसे में राकेश निवासी कछियनपुरवा, गुड्डू निवासी डालपुरवा, अहिवरन, कल्लू, रामचेला निवासी निवाजीपुरवा, विकास निवासी डिबरीपुरवा, अवधेश निवासी मढ़िया बाबटमऊ समेत 7 लोगों की मौत हो गई जबकि  श्रीकृष्ण, मौलिक, दिनेश, निर्मल, सुनील, राजू, रामचेला को कन्नौज ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से सुनील और श्री कृष्ण को गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 

 प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर से इतनी तेज आवाज हुई जिसे सुनकर गांव के लोग अचानक दहल गए और जब गांव के लोगों ने सड़क पर निकल कर देखा तो सड़क पर चारों तरफ खून से लथपथ लोग बिखरे हुए थे। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए जिन्होंने ट्रैक्टर और ट्रक के नीचे जीवित दवे लोगों को निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी।  डायल हंड्रेड ने मौके पर पहुंचकर निजी वाहनों के जरिए घायल लोगों को उपचार के लिए कन्नौज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...