हापुड़ पुलिस ने मिर्ची गैंग के सरगना ढाई लाख के कुख्यात बदमाश आशु जाट को गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता कर किया है।
ये भी पढ़ें..कानपुर में एक और लव जिहाद, आर्यन बन दो साल तक किया शारीरिक शोषण
बताया जा रहा है कि ढ़ाई लाख का कुख्यात इनामी बदमाश आशु जाट हापुड़ में दो बीजेपी नेताओ और नोएडा के चर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड में मुख्यारोपी था जो कि लम्बे समय से यूपी से फरार होकर मुंबई में छिपा बैठा था।
मिर्ची गैंग का था इनामी बदमाश…
जिसकी सुचना पर हापुड़ पुलिस मुंबई पहुंच गयी और मुंबई पुलिस की सहायता से हापुड़ पुलिस ने मिर्ची गैंग के ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है की देर रात जब पुलिस आशु जाट को हापुड़ ला रही थी तो ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट ने टॉयलेट लेकर के बहाने के एक सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश भी की थी लेकिन पुलिस ने आशु जाट के मंसूबो पर पानी फेर दिया और आशु जाट को भागने में कामयाब हो होने दिया। वही पुलिस पकड़े गए बदमाश आशु जाट से पूछताछ करने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोेर्ट- विकास कुमार, हापुड़)