हापुड़ः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 मजदूर थे अंदर और फिर…

0 31

हापुड़ –उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई, जब फेज-2 में स्थित केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आसपास के जनपद से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Related News
1 of 860

जानकारी के मुताबिक UPSIDC के फेस-2 में इंक बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें केमिकल के ड्रम रखे हुए थे. चश्मदीद के मुताबिक किन्हीं कारणों से केमिकल से भरे ड्रमों में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था. वहीं आग बुझाने गया एक मजदूर भी आग में झुलस गया, जिसे घायल अवस्था में गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में फंसे 15 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. वहीं आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. लिहाजा आग के भयंकर रूप को देखते हुए आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...