नारी सुरक्षा का ढोंग करने वाली हापुड पुलिस की खुली पोल,पीडिता को धक्के मारकर भगाया !
हापुड़–उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें जिले की कोतवाली पुलिस पर फरियादी महिला को थाने से भगाने का आरोप लगा है। पीड़ित फरियादी महिला अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है
लेकिन अपहरण के 3 दिन बाद भी अब तक इस मामले में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की।दरअसल मामला हापुड कोतवाली के चंद्रलोक कॉलोनी का है, जहां अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेली एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर फरार हो गए।
वहीं नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि अपहरण से 1 दिन पहले उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था जिस पर फोन करने वाला युवक उसकी लड़की को उठाने की धमकी दे रहा था । 11 दिसंबर की सुबह जब वह शौच के लिए घर से बाहर गई और लौटकर देखा तो उसके होश उड़ गए । घर के दरवाजे के पास उसकी बेटी की चुनरी व स्वेटर पड़े हुए थे और उसकी बेटी वहां से गायब थी । अपहरण की धमकी के 12 घंटों के अंदर ही बदमाशों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया।
धमकी देने के कुछ घंटों बाद ही किया नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने माँ को थाने से भगाया
वहीं पीडित मां जब हापुड़ कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची तो कोतवाली से पुलिस ने उसे भगा दिया और चौकी पर जाने की बात कहीं। पीडिता चौकी और कोतवाली के बीच चक्कर काट काट कर थक गई है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 3 दिन बीत जाने के बाद भी हापुड़ पुलिस ने न तो लड़की और ना ही उसकी मां की कोई सुध ली है ।
नारी सुरक्षा का ढोंग करने वाली हापुड पुलिस के दावों की सच्चापई इस मां की आंखों में मौजूद आंसू साफ बयां कर रहे है। लडकी की मां शिकायती पत्र लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है । इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द लड़की को बरामद किया जाएगा। रिपोर्ट-विकास कुमार,हापुड़