Happy Birthday Sachin: जानिए कैसे ‘गॉड’ ने बदल डाली क्रिकेट की दुनिया

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क–आज ‘क्रिकेट के भगवान’ का जन्मदिन है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 46 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपनी कई अनोखी पारियों से क्रिकेट  की दुनिया को ही बदलकर रख दिया।

Related News
1 of 268

24 साल के ख्यातिपूर्ण क्रिकेट करियर के बाद सचिन ने साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मौजूदा समय में वे आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। भारत में 1983 की विश्व कप जीत और विराट कोहली की अगुवाई वाले मौजूदा दौर के बीच सचिन ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने क्रिकेट की दीवानगी को इस देश में जुनून की हद तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

सचिन भारत के पहले ऐसे पूर्ण परंपरागत बल्लेबाज थे जिन्होंने ओपनिंग करने के साथ तमाम किताबी शॉट्स खेलते हुए गेंदबाजो को बखिया उधेड़ने का काम किया। सचिन की इस पारी के बाद देश के युवाओं ने सही मायनों में कुछ ही घंटे में खेल को बदल देने वाले गेम की अहमियत जानी। इसी का नतीजा था कि हमने बाद की पीढ़ी में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, धोनी आदि जैसे विस्फोटक युवा क्रिकेटरों का उभार देखा। बाद में शिखर धवन, रोहित शर्मा से लेकर टीम इंडिया के कप्तान कोहली तक के खेल को इसी आक्रामक शैली का एक विस्तार माना जा सकता है।

2003 के विश्व कप में सचिन ने भारत के चिर-परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली जो शतक ना होने के बावजूद भी प्रभाव में उससे कहीं ज्यादा साबित हुई। आधुनिक क्रिकेट में टी-20 के आगमन से और फील्डिंग में किए गए नए बदलावों के तहत बल्लेबाजों के पास खेलने के लिए अनेको तरह के गैर-परंपरागत शॉट्स होते हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...