ईरान में मारा गया इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन हमास चीफ इस्माइल हानिया

128

Ismail Haniyeh Death, तेहरान: इजराइल (Israel) ने अपने सबसे बड़े दुश्मन और हमास प्रमुख हानिया इस्माइल को मार गिराया है। दूसरे शब्दों में कहें तो इजराइल ने आतंकी संगठन हमास की कमर तोड़ दी है। हमास ने खुद अपने प्रमुख नेता इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की है। हमास (Hamas) प्रमुख की हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में की गई। 62 वर्षीय इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे।

Ismail Haniyeh Death: ईरान ने की हमास चीफ की हत्या की पुष्टि

फिलिस्तीनी समूह ने एक बयान में कहा कि हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की तेहरान में हत्या कर दी गई है। वहीं, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इसकी पुष्टि की है। ईरानी आईआरजीसी ने कहा है कि हानिया और उनके एक गार्ड की तेहरान में उनके आवास पर हत्या कर दी गई है।

हिजबुल्लाह से जुड़ी न्यूज साइट अल मायादीन ने दावा किया है कि इजरायल ने उनकी हत्या की है। दावा किया जा रहा है कि इस हत्या में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ है। हालांकि, इजरायल ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले भी मोसाद पर ईरान में कई हाई प्रोफाइल हत्याओं को अंजाम देने का आरोप लग चुका है।

Related News
1 of 1,057

इससे पहले तीन बच्चों और 4 पोतों को मार गिराया था
बता दें कि इससे पहले इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh ) के तीन बच्चों और 4 पोते-पोतियों को भी अप्रैल में इजरायल ने हवाई हमले में मार दिया था। इतना ही नहीं पिछले महीने हानिया की बहन की भी हत्या कर दी गई थी। इस्माइल हानिया लंबे समय से हमास का राजनीतिक नेतृत्व कर रहे थे। नवंबर के महीने में इजरायल ने गाजा में इस्माइल हानिया के घर को भी उड़ा दिया था। इजरायल का दावा है कि हानिया के घर का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं के लिए किया जा रहा था।

इजरायल ने 7 अक्टूबर के हमले का लिया बदला
गौरतलब है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायल ने इस्माइल हानिया (Hamas chief Haniyeh Ismail ) को मारने और हमास समूह को खत्म करने की कसम खाई थी। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए अचानक हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे।

हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक भी बनाया था। बताया जाता है कि हमास के पास अभी भी 150 लोग बंधक हैं। वहीं हमास का दावा है कि इजरायल के हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इजराइल ने कहा है कि उसकी सेना ने इस अभियान में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से अधिक लड़ाकों को मार गिराया है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...