10वें मतदाता दिवस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

0 87

लखनऊ–भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दसवें मतदाता दिवस के अवसर पर आज दिनाक 22 जनवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला द्वारा के0डी0 बाबू स्टेडियम से हाफ मैराथन का झंडी दिखा कर शुभारंभ किया।

Related News
1 of 449

हाफ मैराथन के0डी0 सिंह स्टेडियम से नेशनल पी0जी0 कालेज होते हुए सहारा माल होते हुए, जी0पी0ओ0 चौराहे पर समापन हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश सक्सेना, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय किशोर, ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्री मुकेश कुमार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।उक्त मैराथन में 150 पुरुषों व 80 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2020 तक जो भी व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक की आयु के है वह फार्म 6 के द्वारा आवेदन कर के मतदाता बन सकते है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...