रिहा होते ही हाफिज की धमकी,कहा-जल्द आजाद होगा कश्मीर

0 30

न्यूज डेस्क — आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का चीफ और मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद की रिहाई हो चुकी। वही रिहा होते ही हाफिज कश्मीर राग छेड़े दिया यहा नहीं भारत को धमकी देते हुए कहा कि वह कश्मीर को आजाद कराकर रहेगा।

हाफिज सईद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मेरी रिहाई से भारत की किरकिरी हुई है। भारत मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कश्मीर आजाद होकर रहेगा।उसने कहा, ‘हुकूमत के जितने लोग और सरकार के अधिकारी ये सब आकर ये कह रहे थे कि इनको रिहा नहीं करना लेकिन जजों ने उनकी तमाम बातें सुनकर उनको रद्द करके मेरी रिहाई का हुकुम दे दिया। मैं समझता हूं कि ये पाकिस्तान की आजादी की जीत है और इंशाल्लाह कश्मीर भी आजाद होकर रहेगा, क्योंकि मैं कश्मीर का केस लड़ रहा हूं और कश्मीर की वजह से भारत मेरे पीछे पड़ा हुआ है।”

हाफिज सईद ने कहा, ”उसकी (भारत) सब मेहनतें और कोशिशें नाकाम हुईं, अल्लाह ने मुझे रिहाई दी, मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि अल्लाह इसमें बरकत अता फरमाए और मुझे और मेरे सारे साथियों, जमात के सारे, तमाम लोगों को तौफीक दे कि हम अल्लाह की खातिर इस मुल्क की आजादी और कश्मीर की आजादी की खातिर हम भरपूर किरदार अदा करें, अल्लाह हम सबकी मदद अता फरमाए।’

Related News
1 of 1,065

बता दें कि सईद ने पंजाब के गृह विभाग ओर से 24 अक्तूबर को दिए गए उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें कहा गया था कि उसकी नजरबंदी जन सुरक्षा कानून के तहत एक महीने के लिए और बढ़ाई जाए.दरअसल सईद को जनवरी से उसके घर में ही नजरबंद रखा गया था। उसके सिर पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम भी घोषित किया हुआ है।वहीं हाफिज की रिहाई के बाद अमेरिका की सख्त प्रतिक्रिया आई है। अमेरिकी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”हाफिज सईद एक आतंकी है, संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने उसे आतंकी घोषित किया है।”

 कौन है हाफिज सईद?

हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का चीफ है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है. 13 दिसंबर 2001 में संसद पर हुए हमले की साजिश रचने वालों में ये शामिल था. 11 जुलाई 2006 को मुंबई की ट्रेनों में हुए धमाकों में भी इसका हाथ था और मुंबई में 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. इस हमले में 167 बेगुनाह मारे गए थे. हाफिज सईद सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में वांटेड है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...