यूपी में गुर्जरों का शक्ति प्रदर्शन, लोकसभा चुनाव में सियासी दलों के लिए खतरा

0 26

सहारनपुर– लोकसभा चुनाव से पहले गुर्जर समाज ने यूपी के सहारनपुर में अखिल भारतीय गुर्जर महासम्मेलन में अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। इस महासम्मेलन में देशभर के गुर्जर लोग पहुंचे। 

Related News
1 of 1,456

यहां गांधी पार्क के मैदान में हजारों की भीड़ ने यह साबित करने की कोशिश की कि कोई चुनाव गुर्जर समाज की सहभागिता के बगैर नहीं जीता जा सकता है। गुर्जर नेताओं ने सियासी दलों के पसीने छुड़ा देने की बात कहीं।सम्मेलन में बोलते हुए हरियाणा के संभालका के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर ने कहा कि 30 साल बाद गुर्जर समाज का ये महाकुंभ देखा है। अब से पूर्व 1989 में राजेश पायलट ने गांधी कालेज राजस्थान में ऐसा आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि पूरे देश में गुर्जर समाज दस करोड़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ पांच लाख है। इतना बड़ा संख्या बल होते हुए भी ये समाज आज भी उपेक्षित है। यदि हम एकजुट हो जाए तो सत्ता हमारी होगी और देश पर राज हम करेंगे। उन्होंने गुर्जर रेजीमेंट का गठन किए जाने, गुर्जर समाज के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना तथा राजनीतिक अधिकार दिए जाने की मांग की।

महासम्मेलन के आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश चौधरी ने कहा कि गुर्जर समाज ने आज जो ताकत दिखाई है, उसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। गुर्जर समाज को संगठित होने की जरूरत है। बेरोजगारी और गैर-बराबरी जैसी समस्याएं राजनीतिक में हिस्सेदारी होने पर ही खत्म होगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...