रणवीर-आलिया की ‘Gully Boy’ का ट्रेलर रिलीज,दर्शकों को पसंद आ रहा देसी रैप

0 11

मनोरंजन डेस्क--पिछले काफी समय से चर्चा में रही फिल्म Gully Boy का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में Ranveer Singh और Alia Bhatt प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

Related News
1 of 283

फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह अपनी हालिया रिलीज फिल्म Simmba से काफी अलग लग रहे हैं। फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर अपनी पिछली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के बाद इस फिल्म को लेकर आई हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने रणवीर को कास्ट किया था। आलिया ने एक रणवीर के घर के ही पास रहने वाली एक गरीब मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में कल्कि कोचलिन भी एक अमीर लड़की के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलंटाइंस डे के मौके पर रिलीज होगी। 

रणवीर और आलिया का लुक फिल्म में एकदम डिफरेंट है जिसकी वजह से उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। महज 30 मिनट में 2.5 लाख से ज्यादा लोग अबतक ट्रेलर देख चुके हैं। फिल्म की कहानी मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर बेस्ड है। रणवीर का नाम मुराद है और आलिया के किरदार का नाम सैफिना है। रैपर डिवाइन की लाइफ से इंस्पायर्ड ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...