गुजरात चुनाव : दोपहर 12 बजे तक गुजरात में 39% वोटिंग,जानें पल – पल का हाल

0 15

अहमदाबाद–आज गुजरात में सत्ता की लड़ाई के फैसले को मतपेटियों में बंद करने का दिन है। अपने मत का प्रयोग करने के लिए गुजरात निवासी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँच रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 15 % तक ही पहुंचा । वही दोपहर 12 बजे तक गुजरात में 39% वोटिंग हुयी। 

दूसरे फेज के चुनाव के लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 93 सीटों पर 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 782 पुरुष और 69 महिला कैंडिडेट हैं। इस चरण में नितिन पटेल (मेहसाणा से) अल्पेश ठाकोर (राधनपुर), जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) और सिद्धार्थ पटेल (दबोई) मैदान में हैं।

Related News
1 of 618

8:00 बजे- गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान शुरू

8:10 बजे- हार्दिक पटेल के गृह जनपद वीरमगाम के पोलिंग बूथ पर वोटरों की लगी कतार

8:20 बजे- गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में डाला अपना वोट 

8:25 बजे– हार्दिक के माता-पिता ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना

8:30 बजे- गांधीनगर के पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी की मां हीराबेन ने डाला अपना वोट

 

8:50 बजे– वीरमगाम के पोलिंग बूथ पर हार्दिक पटेल के माता-पिता ने डाला अपना वोट

9:00 बजे- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नारेनपुरा में डाला वोट

9:10 बजे- वोट डालने के बाद बोले अमित शाह, विकास यात्रा को रुकने ना दें

9:30 बजे- गांधीनगर के वासन गांव में शंकर सिंह वाघेला ने डाला अपना वोट

9:40 बजे- अहमदाबाद के पोलिंग बूथ पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डाला अपना वोट

10:00 बजे- कांग्रेस उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर ने वीरमगाम में डाला अपना वोट

10:10 बजे- छोटा उदयपुर में संखेड़ा के सोधलिया गांव में 50 मिनट तक खराब रही ईवीएम 

10:20 बजे- ईवीएम ठीक होने के बाद शुरू हुआ मतदान, फिलहाल वोटिंग जारी

10:30 बजे- गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वाइन ने गांधीनगर में डाला अपना वोट

10:40 बजे- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने आणंद के पोलिंग बूथ पर डाला वोट

10:50 बजे- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में डाला अपना वोट

11:00 बजे- डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने मेहसाणा में डाला अपना वोट

12:00 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती के राणिप में लाइन में लगकर डाला अपना वोट 

12:00 बजे- 39 फीसदी मतदान

12:20 बजे- कतार में लगकर पीएम मोदी ने डाला अपना वोट

12:40 बजे- पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने पत्नी के साथ वडोदरा में डाला अपना वोट 

1:00 बजे- वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद में डाला अपना वोट

1:30 बजे- दूसरे चरण में कई पोलिंग बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत

1:50 बजे- दोपहर 1:30 बजे तक दूसरे चरण में 44 फीसदी मतदान 

 3:30 बजे- गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 47.40 फीसदी मतदान

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...