गुजरात भी है ‘ओखी’ के निशाने पर, अगले 24 घंटे गुजरात पर भारी
नई दिल्ली– दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में कहर बरपाने के बाद चक्रवात ओखी गुजरात की ओर बढ़ रहा है।अनुमान है कि 5 दिसंबर को मध्य रात्रि के दौरान साइक्लोन OCKHI सूरत के पास समुद्र तट को डीप डिप्रेशन के तौर पर पार करेगा।
इस आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के समुद्र तटीय इलाकों को पहले ही आगाह कर दिया है। इन इलाकों में मछुआरों को समंदर में ना जाने की सलाह दी गई है। इसे अति भीषण समुद्री चक्रवात की कैटेगरी में रखा गया है। दक्षिण गुजरात के तमाम इलाकों में 5 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के मुताबिक जब यह साइक्लोन सूरत के पास पहुंचेगा तो इसकी ताकत में कमी आ चुकी होगी और यह डीप डिप्रेशन रह जाएगा।
पढ़ें :-‘ओखी’ ने अब मुंबई में दी दस्तक, स्कूल-कॉलेज बंद
इस समय इसमें चलने वाले हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी, लेकिन इन हवाओं में कच्चे घरों को नुकसान पहुंच सकता है। इसी के साथ मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तमाम इलाकों में 5 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इधर दक्षिण भारत में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ ने अब मुंबई में दस्तक दी है।
यह भी पढ़ें :-मुंबई में भी दिख सकता है ‘ओखी’ का असर, हुआ एलर्ट जारी…