Gujarat elections: कांग्रेस को बड़ा झटका, 24 घंटे के अंदर भाजपा में शामिल हुए 2 विधायक
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा हो चुका है. इसके बाद से सारी राजनैतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस चुकी हैं. इसी बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुजरात में तलाला निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक भगवानभाई डी बराड ने पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें..EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण
Gujarat: Congress veteran Mohan Singh Rathwa quits party, joins BJP ahead of assembly election
Read @ANI Story | https://t.co/Xr2WqZCli5
#Gujarat #MohanSinghRathwa #BJP #AssemblyElection pic.twitter.com/ce1EL9ftjK— ANI Digital (@ani_digital) November 8, 2022
गिर सोमनाथ जिले में तलाला सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले भगवानभाई डी बराड ने बुधवार को कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना इस्तीफा पत्र भेजा और गुजरात विधानसभा की अध्यक्ष डॉ. निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा सौंपा दिया. उन्होंने विधायक पद तथा प्राथमिक सदस्यता के पद से अपना इस्तीफ़ा दिया है.
Congress MLA from Talala constituency in Gujarat, Bhagvanbhai D Barad, tenders his resignation from all posts of INC to Dr. Nimaben Acharya, Speaker of the Gujarat Legislative Assembly pic.twitter.com/PmOCNFnJbP
— ANI (@ANI) November 9, 2022
गांधीनगर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा ‘अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करने के बाद पार्टी छोड़ने का फैसला किया तथा वह चुनावी टिकट पाने की बिना किसी पूर्व शर्त के बीजेपी में शामिल होंगे.’ बता दें गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को जारी किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)