गुजरात चुनाव: निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी

0 26

न्यूज डेस्क :गुजरात विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका है,ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां के पत्ते खोलने लगे  है.वही गुजरात में दलितों के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी आज बनासकांठा के बडगाम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरेंगे.

माना जा रहा है कि जिग्नेश मेवाणी के चुनाव लड़ने से बीजेपी के दलित वोट बैंक में सेंध लग सकती है. यहां जिग्नेश की जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस ने अभी तक अपना कोई उम्मदीवार नहीं उतारा है.उधर जिग्नेश ने ट्वीट कर पर्चा भरने की जानकारी दी. जिग्नेश जिस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं वो आरक्षित सीट है.

Related News
1 of 617

कांग्रेस का प्रयास है कि ऐसी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार लड़ाए जाएं.जिग्नेश के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को मदद मिलेगी, सबसे बड़ी बात कि एक युवा दलित चेहरा मिलेगा. गुजरात में आंदोलन के अन्य नेता चाहें वो हार्दिक पटेल हों या अल्पेश ठाकोर जिग्नेश सभी के साथ मंच पर नजर आ चुके हैं. आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे दौर के लिए पर्चा भरने का आखिरी दिन है.

गौरतलब है कि 2016 में ऊना में दलित आंदोलन के बाद जिग्नेश दलितों के बड़े नेता बनकर उभरे थे. गुजरात की दलितों की आबादी सात फीसदी है. जिग्नेश का झुकाव कांग्रेस की ओर है. कुछ दिन पहले राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं.ऐसे में माना जा रहा कि जिग्नेश की जीत पक्की है.और इस सीट से बीजेपी को झटका लग सकता है.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...