गुजरात चुनाव: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र
नई दिल्ली– गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है, यहां पहले चरण में 9 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इस बीच बीजेपी की ओर से पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया गया है। अरुण जेटली ने बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया।
अरुण जेटली ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि इस संकल्प पत्र में विकास एजेंडा है। अरुण जेटली ने कहा कि 5 साल में गुजरात की विकास दर 10 फीसदी रही है। उन्होंने बताया कि आखिर बीजेपी का गुजरात को लेकर उनका प्लान क्या है।
गुजरात चुनाव : बीजेपी “घोषणापत्र” तो नहीं लेकिन “विजन डॉक्यूमेंट” करेगी जारी
विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि आचार संहिता को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र बनाया गया है। सबको एक रखना हमारा उद्देश्य है। हम हर क्षेत्र में विकास करेंगे। इस दौरान अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में सामाजिक ध्रुवीकरण करना, राज्य का नुकसान करने वाला रास्ता है। अगर इस रास्ते पर कांग्रेस चलती है तो प्रदेश का और नुकसान करेगी जैसा 1980 के दशक में किया था। कांग्रेस ने जो दो ऐसे वायदे किए हैं जो संवैधानिक दृष्टि से असंभव हैं। इनमें सबसे अहम 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण का वादा है। वहीं उनकी ओर से कुछ वादे ऐसे भी हैं जो आर्थिक दृष्टि से असंभव हैं।
बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में दूसरी खास बातें इस प्रकार हैं…
– 1000 करोड़ रुपए की युवा स्वावलंबी योजना
– न्यू इंडिया के आधार पर न्यू गुजरात बनाएंगे
– राज्य में कृषि विकास के लिए सिंचाई नीति लागू की जाएगी
– कौशल विकास के जरिए स्टॉर्ट अप को बढ़ावा देंगे
– महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे, महिलाओं को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद करेंगे
– राज्य में श्रेष्ठ शिक्षा देने का काम करेगी बीजेपी
– केंद्र सरकार की तरह सस्ती दवाईयों के स्टोर खोलेंगे, मोहल्ला क्लिनिक को बढ़ावा देंगे