गुजरात चुनाव: पहले चरण में सुबह 10 बजे तक हुए 15 फीसदी मतदान, जानें पल – पल की खबर

0 17

नई दिल्ली– गुजरात में चुनावी राण का बिगुल बजने के बाद पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। 19 जिलों की 89 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक चलेगा। 89 सीटों पर होने वाले चुनाव में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनाव होगा। 89 सीटों पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव में वीवीपीएटी लगी ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है। यह पहली बार है कि पूरे राज्य में वीवीपीएटी का प्रयोग किया जा रहा है। 

“यूपी समाचार” प्रस्तुत कर रहा है गुजरात चुनाव की पल – पल की खबर- – 

8:00 बजे- गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू, पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे लोग

8:10 बजे- सीएम विजय रुपाणी ने की लोगों से वोट करने की अपील, जताया जीत का भरोसा 

8:20 बजे- भरूच के अंकलेश्वर में बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतारें, वोटिंग को लेकर उत्साह

8:25 बजे- राहुल गांधी ने की लोगों से वोट डालने की अपील 

8:30 बजे- गुजरात के सूरत में पोलिंग बूथ के बाहर लगी वोटरों की लंबी कतार सुबह

8:40 बजे- गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी ने भावनगर में डाला अपना वोट  

8:45 बजे- पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे: जीतूभाई वाघानी 

8:50 बजे- गुजरात के 5 जिलों में ईवीएम खराब होने की शिकायत, गांधीनगर में बना कंट्रोल रुम 

9:00 बजे- सूरत के मजूरा में पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतार 

9:10 बजे- सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट में डाला अपना वोट 

9:20 बजे- सीएम विजय रुपाणी के खिलाफ कांग्रेस से इंद्रानील राज्यगुरु मैदान में 

Related News
1 of 617

9:30 बजे- गुजरात के भरूच में शादी से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन 

9:40 बजे- सूरत की कामरेज विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, बूथ के बाहर वोटरों की लगी लाइन

9:45 बजे- नवसारी में ईवीएम खराब होने से वोटिंग रुकी, 40 मिनट बाद फिर से मतदान शुरू 

9:50 बजे- राजकोट के रवि विद्यालय बूथ पर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने डाला अपना वोट

10:00 बजे- भरूच के अंकलेश्वर में अहमद पटेल ने डाला अपना वोट

10:10 बजे- गुजरात में कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी: अहमद पटेल का बयान 

10:20 बजे- सूरत के सरदार पटेल विद्यालय में ईवीएम खराब, बदली गई

10:30 बजे- पहले चरण में 10 बजे तक 15 फीसदी मतदान

10:40 बजे- कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने पोरबंदर में डाला अपना वोट 

11:00 बजे- जूनागढ़ में वोट डालने पहुंची भाजपा नेत्री रेशमा पटेल, पाटीदारों ने किया विरोध

12:20 बजे- कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया का आरोप, पोरबंदर में ब्लूटूथ से जुड़ी है ईवीएम

12:30 बजे- अर्जुन मोधवाडिया के आरोप पर कलेक्टर ने दिए मामले की जांच के आदेश 

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...