गुजरात चुनाव में मड़रा रहा आतंकी साया, मोदी-राहुल के रोड शो को मंजूरी नहीं
न्यूज डेस्क – गुजरात विधानसभा चुनाव पर आतंकी साया मंडराने लगा है. आईबी सूत्रों ने गुजरात चुनाव में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. इस बाबत अहमदाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को रोड शो की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.
सूत्रों ने बताया की अहमदाबाद में ‘लोन वोल्फ अटैक’ की आशंका है.इस बाबत अहमदाबाद पुलिस ने भी कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए रोड शो की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा कि कल अहमदाबाद में पीएम मोदी और राहुल गांधी का रोड शो हो सकता है.
बता दें कि ‘लोन वोल्फ अटैक’ एक ऐसा आतंकी हमला है जो किसी एक आतंकी द्वारा किया जाता है. इस दौरान आतंकी भीड़-भाड़ वाली जगह को निशाना बनाकर अटैक करता है. आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए किसी वाहन, चाकू, भगदड़ की अफवाह के जरिए लोगों को अपना निशाना बनाता है.जैसा कि हाल ही में स्पेन के शहर बार्सिलोना में हुआ आतंकी हमला एक ‘लोन वोल्फ टेरर अटैक’ था. उस दौरान आतंकी ने सड़क पर चल रहे लोगों को ट्रक से कुचल दिया था.
गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता आय दिन रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं. ऐसे में आतंकी किसी भीड़ वाली जगह को अपना निशाना बना सकते हैं. गुजरात में चुनाव प्रचार का मंगलवार आखिरी दिन है. राज्य में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.