ईद उल अज़हा के सिलसिले में जल्द जारी होगी गाइड लाइन
ईद उल अज़हा की नमाज़ और कुर्बानी से सम्बन्धित विशेष बात चीत की।
इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जनाब योगी आदित्य नाथ जी से उनके मकान 5 काली दास मार्ग पर मुलाकात की और कई अहम् विषयों पर बात चीत की।
यह भी पढ़ें-विकास दुबे एनकाउंटरः घायल सिपाही ने कहा यही है शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि
इस अहम मुलाकात में मौलाना फरंगी महली ने मुख्यमंत्री से ईद उल अज़हा की नमाज़ और कुर्बानी से सम्बन्धित विशेष बात चीत की। उन्होने अपने गत माॅगें मुख्यमंत्री के सामने पेश की। उन्होने कहा कि ईद उल अज़हा मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। इस अवसर पर मुसलमान विशेष नमाज़ अदा करते हैं और जानवरों की कुर्बानी करते हैं। गाॅव और देहात के रहने वाले किसान इन जानवरों को साल भर पालते हैं और ईद उल अज़हा के अवसर पर शहरों में लाकर उनको बेचते हैं। यही उनकी रोजी रोटी का साधन है। इस लिए जिला प्रशासन को हिदायत कर दी जाए कि जानवरों को लाने ले जाने और खरीदने व बेचने में कोई रुकावट न पैदा की जाए। इसी तरह जहाॅ जहाॅ पहले से जानवरों की मण्डिया लगती चली आ रही हैं उनको भी लगने दिया जाए। कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग, सैनेटाइजेशन, और मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया जाए।
विकास दुबे एनकाउंटरः एक KM पहले ही रोक दिए गए थे मीडियाकर्मी ! ऐसा रहा पूरा घटना क्रम…
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि अगर रोग के बढ़ने का खतरा न हो तो ईद की नमाज़ के लिए पूरे प्रदेश की ईदगाहों और मस्जिदों में उनकी गुंजाइश के अनुपात से 50 प्रतिशत नमाजियों को नमाज अदा करने की इजाजत दी जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मौलाना फरंगी महली की माॅगों को बड़ी दिलचस्पी से सुना और उनको आश्वासन दिया कि वह जल्द ही कोविड-19 को देखते हुए ईद उल अजहा के लिए गाइड लाइन जारी करवायेंगें।। उन्होने कोविड-19 जैसी महामारी के विरूद्ध मौलाना फरंगी महली के रोल की प्रशंसा की।