लखनऊ: बेटे की मौत पर बिलखती बुजुर्ग के सामने झाड़ रहे थे रौब,नपे SHO साहब
लखनऊ–लखनऊ पुलिस का बेमुरव्वती चेहरा एक बार फिर सामने आया है। यहां एक बेबस मां हाथ जोड़ कार्यवाही की मांग करतीं रही लेकिन दरोगा साहब का दिल नहीं पसीजा।
दरअसल गुडम्बा थाना क्षेत्र के पैकरामऊ के पास पुलिस और वन विभाग की शह पर बिना लाइसेंस संचालित मिनाक्षी पैनल फैक्ट्री (प्लाई फैक्ट्री) में शुक्रवार को एक मजदूर की मौत हो गई। बेटे की मौत पर बिलखती बुजुर्ग महिला जब थाने कार्रवाई की मांग लेकर पहुंची तो पुलिकर्मियों ने ध्यान तक नहीं दिया और पूरे मामले को दबाने में जुट गए। बिलखती बुजुर्ग महिला ने हाथ जोड़े, पैर पकड़े मगर इस पर भी एसएचओ का दिल नहीं पसीजा। इस बीच इस वाकये का विडियो वायरल होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच एएसपी अभिषेक वर्मा को सौंपी है।
बेटे की मौत से आहत मां लज्जावती फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए इंस्पेक्टर गुडम्बा तेज प्रकाश सिंह के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंस्पेक्टर कुर्सी पर बैठे रहे और महिला को सांत्वना तक देने की जहमत नहीं उठाई। इसपर किसान नेता शकील अहमद के विरोध करने पर इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट दर्ज की। मां का आरोप है कि मशीन खराब होने के बावजूद मालिक उसे ठीक नहीं करवा रहा था।