सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ की बर्बरता और बनाया न्यूड वीडियो, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

शादी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जान आपके होश उड़ जाएंगे।

0 444

शादी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जान आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, सुहागरात पर दुल्हन के साथ उसके पति ने जबरन ओरल और अननैचुरल सेक्स किया। दुल्हन ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दुल्हन ने अपने पति के वहशीपन की पूरी कहानी पुलिस को बताई। दुल्हन ने बताया कि शादी के बाद कानपुर में सुहागरात पर होटल ले जाकर ओरल और अननैचुरल सेक्स किया। फिर बाथरूम में कैमरा लगाकर उसके न्यूड वीडियो भी बनाया।

सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ किया अननैचुरल सेक्स:

बता दें कि पीड़ित दुल्हन की शादी इंदौर के एक गार्डन से कानपूर में रहने वाले युवक के साथ हुई है। वही पिता ने दहेज में अपनी बेटी के ससुराल वालों को 40 तोला सोना, लग्जरी कार समेत अन्य सामान दिया था। शादी के बाद सुहागरात के दिन पति ने दुल्हन को अननैचुरल और ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया और कई बार सेक्स टॉय का भी इस्तेमाल किया। वह दर्द से तड़पती रही लेकिन उसने लंबे समय तक उसके साथ करता रहा। इतना ही नहीं जब ससुर को बताई तो उसने उसे प्रेग्नेंट करने की बात कहकर बहू को कमरे में धक्का दिया और अश्लील हरकतें कीं।

पति ने दुल्हन का बनाया न्यूड बना वायरल करने की दी धमकी:

पीड़ित दुल्हन ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पति ने बाथरूम और कमरे में हिडन कैमरा लगा रखा था। जब पति का लैपटॉप और पेन ड्राइव देखि तो मेरे होश उड़ गए, क्योंकि उसमें मेरे न्यूड वीडियो थे। जब मैंने पति से पूछा ये सब डिलीट करो तो वो मुझे धमकी देने लगा कहा कि 1 करोड़ लाकर देदे सब हटा दूंगा। अगर नहीं दिया तो सब सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

Related News
1 of 798

सास ननद ने पीड़िता के साथ की मारपीट:

वहीं जब महिला ने पति के हरकतों की शिकायत सास और ननद से की तो वो लोग भी चुप रहने के लिए धमकाने लगीं। फिर महिला ससुरालवालों से परेशान होकर पिता से बात की और इंदौर लौट आई।

 

 

पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...