हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया नकवी साहब का जन्मदिवस

नकवी जी के 63 वें जन्मदिन पर लगाए गए 63 नीम के और 63 पीपल के पेड़

0 44

आज 15 अक्टूबर 2020 यानी कि देश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नकवी जी का 63 वां जन्मदिन है | कोरोना काल में इनके प्रशंसकों नें सोशल गैदरिंग से बचने के लिए एक अनोखे तरीके से अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैँ |

यह भी पढ़ें –प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

इस जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष आतिफ रशीद जी के नेतृत्व में नकवी जी के शुभचिंतकों के द्वारा जौनापुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में 63 नीम व 63 पीपल का पेड़ लगाया जा रहा हैँ |

नकवी जी का यह जन्मदिन इस मामले में भी खास है कि जैन व मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग मंदिर परिसर में हरियाली लाने का पुनीत कार्य कर रहे हैँ यहाँ पर अनेकता में एकता की संस्कृति की वास्तविक झलक देखी गई | इस कार्यक्रम में बुरका पहनकर ढेर सारी मुस्लिम महिलाओं नें भी हिस्सा लिया | मुस्लिम व जैन समुदाय से जुड़े लोगों नें मंदिर के प्रांगण में पेड़ लगाकर धार्मिक सहिष्णुता का अनुपम उदाहरण भी पेश किया |

पीपल बाबा अपने जीवन के सबसे अहम् लक्ष्य देश में “हरियाली क्रांति” लाने के विजन पर बातचीत करते हुए कहते हैँ कि जैन हो, सिख हो हिन्दू या मुसलमान हम सभी मिलकर बनाएंगे हरा – भरा हिंदुस्तान | इसी के तहत पीपल बाबा हर अवसरों को पेड़ लगाओ अभियान से जोड़कर लोगों को हरियाली क्रांति का हिस्सा बनाने का कार्य करते हैँ गौरतलब है कि कोरोना काल में भी पीपल बाबा पेड़ लगाने का सफर निरंतर जारी रहा है | इस संदर्भ में यह बात दीगर है कि केवल नेता और व्यवसायों से जुड़े लोग ही नहीं media से जुड़े नामचीन लोग भी पीपल बाबा के पेड़ लगाओ अभियान से जुड़कर हरियाली बढ़ाने में अपना अहम योगदान देते रहते हैँ |

Related News
1 of 35

इस संदर्भ में यह बात दीगर है कि पिछले दिनों मशहूर टी बी एंकर ऋचा अनिरुद्ध 30 अप्रैल को अपने 43 वें जन्मदिन पर सोरखा आकर 44 पेड़ लगायीं थी ऐसा वे कई वर्षो से कर रही हैँ | इस कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे और वर्तमान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अतीफ साहब ने जुड़कर पीपल बाबा के हरियाली क्रांति अभियान को नई ताकत दी है |

गौरतलब है कि आतिफ साहब नें पीपल बाबा के पेड़ लगाओ अभियान को पूरे देश में प्रसारित करने में न केवल भरपूर मदद करने का आश्वासन भी दिया है बल्कि नकवी जी के जन्मदिन पर लगाए गए 63 नीम और 63 पीपल के पेड़ों की खुद देखभाल करने का संकल्प लिया है | इस अवसर पर आतीफ साहब नें यह बात कहीं कि देश के हर नागरिक को इस दिशा में कुछ न कुछ जिम्मेदारी लेने की जरूरत है | कार्यक्रम के अंत में अतीफ साहब ने पूरे देश से आह्वान करते हुए कहा कि हर नागरिक अपने जन्मदिन, शादी, विवाह व अन्य शुभ अवसरों पर पेड़ लगाकर देश में हरियाली क्रांति लानें में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें |

पीपल बाबा की संस्था द्वारा देश के 18 राज्यों के 202 जिलों में लगाया जा रहा है पेड़-

इस समय पीपल बाबा की टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे ज्यादे कार्य किया जा रहा है |जौनापुर में AXA group के सहयोग से पीपल बाबा ने पिछले महीने 16, 000 पेड़ लगाए गए थे | इससे पूर्व HCL के सहयोग से नॉएडा सेक्टर 115 के सोरखा गाँव में पीपल बाबा की टीम नें 51, 000 पेड़ लगाए हैँ | ग्रेटर नॉएडा के मैंचा में 1 लाख 1 हजार पेड़ लगा चुकी है |

पीपल बाबा के नेतृत्व में इनके स्वयंसेवक अबतक देश में 2 करोड़ 25 लाख पेड़ लगा चुके हैँ | पीपल बाबा 15000 पर्यावरण प्रेमियों के team की मदद से सम्पूर्ण भारत वर्ष में हरियाली क्रंति लाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...