जमीन के लालच में चाची को फावड़े से मारकर उतारा मौत के घाट 

0 28

बहराइच — सोमईगौढ़ी गड़रियनपुरवा गांव निवासी एक महिला की उसके चचेरे भतीजों ने जमीन के लालच में हत्या कर दी। फावड़े से कई वार किए जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

महिला की 14  बीघा जमीन व मकान हड़पने के लिए चचेरे भतीजों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मृतका के भाई के लड़के की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। नामजद किए गए दो भतीजों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है। घटनास्थल का सीओ ने पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लेते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Related News
1 of 788

मोतीपुर थाना अंतर्गत सोमईगौढ़ी ग्राम पंचायत के मजरा गड़रियनपुरवा निवासी कौशिल्या (60 ) पत्नी अनंत पाल रविवार सुबह घर में मौजूद थी। सुबह छह बजे के करीब उसके दो चचेरे भतीजे प्रताप और ननकुन्ने उर्फ कमलेश घर पहुंच गए। उसके नाम की 14  बीघा खेत की जमीन और मकान अपने नाम करने का दबाव बनाने लगे। 

कहासुनी के दौरान ही आक्रोशित होकर दोनों भतीजों ने अपनी चचेरी चाची कौशिल्या के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भतीजे मौके से फरार हो गए। कौशिल्या की हत्या से पूरे गांव में दहशत फैल गई। आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, चौकी इंचार्ज उमेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतका के भाई के पुत्र गुड्डू की तहरीर पर प्रताप और ननकुन्ने को नामजद करते हुए हत्या का केस दर्जकर लिया है। एसओ ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...